- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Hc scold chandrapur zip on removal of name from waiting list
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुकंपा वेटिंग लिस्ट से नाम हटाने पर चंद्रपुर जिप को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंद्रपुर जिला परिषद के तहत अनुकंपा आधार पर विविध पदों पर नियुक्ति के लिए तैयार प्रतीक्षा सूची से अवैध रूप से नाम हटाने से नाराज उम्मीदवारों ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की शरण ली है। सुमित कांबले समेत अन्य की याचिका पर हुई सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और चंद्रपुर जिला परिषद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही इस नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट के अगले आदेश के अधीन रखा है।
यह है नियम
दरअसल प्रदेश में नियम है कि,सरकारी सेवा में कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार के एक उम्मीदवार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाती है, लेकिन ऐसी नियुक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा पार हो चुकी हो तो उसी परिवार के किसी अन्य व्यक्ति का नाम आगे बढ़ाने का प्रावधान नहीं है।
जिप ने नियम के तहत सूची से नाम हटाए
अनुकंपा तत्व पर नौकरी पाने के लिए नियम के अनुसार जि.प. ने याचिकाकर्ताओं के नाम सूची से हटा दिए थे। वर्ष 2005 के पूर्व और उसके बाद दिवंगत हुए या फिर असमय सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारियों के परिवारों के लिए चंद्रपुर जि.प. ने प्रतीक्षा सूची तैयार की थी। इनमें से अधिकांश उम्मीदवार दिवंगत कर्मचारियों की पत्नियां ही थीं, लेकिन उनकी आयु सीमा पद के लिए अधिक होने से उनका नाम सूची से हटा दिया गया। अब कर्मचारियों के बच्चे बड़े हो चुके हैं आैर वे अपने पिता की जगह नौकरी पाना चाहते हैं। हांलाकि प्राथमिक रूप से जि.प. ने बच्चों के नाम शामिल किए, लेकिन 9 अप्रैल 2018 को राज्य सरकार ने पत्र जारी किया और पुरानी सूची ही मान्य करार दी और इसी के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए, जिसे उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उम्मीदवार मामले में न्याय मांग रहे हैं। याचिकाकर्ता की ओर से एड. प्रदीप क्षीरसागर ने पक्ष रखा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव के लिए नागपुर को मिलीं अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां
दैनिक भास्कर हिंदी: सस्ती दवाइयां होने के बावजूद नागपुर विभाग में नहीं खुला एक भी जन-औषिधि केंद्र
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पहले चरण में होगा मतदान, भूमिपूजन व उद्घाटन बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: कुलगुरु डॉ. काणे के अजीबो-गरीब बोल- नागपुर यूनिवर्सिटी बना एकेडमिक आतंकवाद का अड्डा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर का ट्रैफिक सुधारने अहम कदम : बनेंगे दो और नए जोन, नए दमखम के साथ उतरेंगी टीम