नागपुर स्टेशन पर पकड़ाया मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार

he RPF team has caught a mobile thief gang at Nagpur railway statio
नागपुर स्टेशन पर पकड़ाया मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार
नागपुर स्टेशन पर पकड़ाया मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते मिला। तलाशी लेने पर उनके पास से कई  मोबाइल बरामद किये गये। जो उन्होंने अलग-अलग गाड़ियों से सफर के दौरान यात्रियों से चुराये थे। फिलहाल गिरोह से आरपीएफ सख्ती से पूछताछ कर रही है  ताकि स्टेशन व ट्रेनों के अधिक मामलों से पर्दा उठाये जा सके। पूरी कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतिजा के मार्गदर्शन में हुई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को गश्त के दौरान आरपीएफ की टीम को पांच व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमते नजर आये। ऐसे में आरपीएफ के सिपाहियों ने सीसीटीवी से स्टेशन की निगरानी कर रहे स्टाफ को उन पर नजर रखने के लिए कहा गया। ऐसे में उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। काफी देर तक स्टेशन परिसर में अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध तरीके से घूमने के बाद वह मुख्य गेट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। ऐसे में उन्हें पकड़ते हुए नागपुर स्टेशन पर आने का कारण पूछा गया। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पांचों को हिरासत में लिया गया। जांच पड़ताल में उनके पास अलग-अलग कंपनी के 4 से अधिक मोबाइल मिले। जिनकी कुल कीमत 33 हजार 4 सौ रुपये है। मोबाइल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह तेलंगाना एक्सप्रेस व तमिलनाडु एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों से चुराये हैं।

 तो यात्री का आ गया फोन
आरोपियों में रिजवान अहमद निसार अली ( 24) , सैयद सरफराज सैयद सलीम (19), इसरार मोहम्मद इस्माइल (19), सैय्यद अकबाल सय्यद (19), नदीम अहमद अब्दुल मजीद (25) सभी निवासी मालेगांव नासिक है। उनके पास मिले मोबाइल की जांच के दौरान देखा गया कि, एक फोन पर सुभाष गोठी निवासी बैतूल का फोन आया। उसने बताया कि वह मोबाइल उसका है, नागपुर स्टेशन पर किसी ने चोरी कर लिया था। आरपीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Created On :   9 Oct 2018 6:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story