- Home
- /
- बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर खाई...
बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर खाई में फेंका, घर से था लापता

डिजिटल डेस्क जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। दमुआ ग्राम के एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या के साक्ष्य छुपाने सिर और धड़ दूधपानी के जंगल में लगभग एक हजार फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। पहले मृतक का धड़ मिला और काफी तलाश के बाद लगभग चालीस फीट दूर सिर पड़ा मिला। हत्या की वजह जादूटोना का संदेह बताया जा रहा है।
धारदार हथियार से की गई हत्या-
पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय सुक्कर पिता भूरा लोबो की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर शरीर से अलग कर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने सिर और धड़ गांव से लगी दूधपानी के जंगल स्थित गहरी खाई में फेंक दिया था। शुक्रवार को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सिर और धड़ जब्त कर पीएम कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
जादूटोना के संदेह में हत्या-
पुलिस सूत्रों की माने तो ग्रामीण अंचलों में जादूटोना जैसा अंधविश्वास फैला हुआ है। बुजुर्ग सुक्कर की हत्या की वजह भी जादूटोना के संदेह में किया गया होगा। आरोपियों ने बेरहमी से धारदार हथियार से सुक्कर का गला काटकर शरीर से अलग कर दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
18 फरवरी से था लापता-
मृतक के बेटे सुरेश लोबो ने बताया कि वह बहन ज्योति के साथ मजदूरी करने भोपाल गया हुआ था। गांव में पिता सुक्कर और दो भांजी सरस्वती और भारती रहते थे। 18 फरवरी को भांजी ने फोन पर बताया कि पिता सुक्कर घर नहीं आए है। 20 फरवरी को वह बहन के साथ गांव लौटा और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान शुक्रवार को बहन को पिता का शव दूधनदी स्थित एक खाई में दिखाई दिया।
Created On :   23 Feb 2019 9:56 PM IST