सतना जिले में डकैतों का आतंक, अब स्कूल के हेडमास्टर को किया अगवा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना जिले में डकैतों का आतंक, अब स्कूल के हेडमास्टर को किया अगवा

डिजिटल डेस्क,सतना। कोल्हुआ जंगल में तिहरे हत्याकांड के बाद तराई में पुलिस के जमावड़े के बावजूद डकैत खुलेआम वारदात कर रहे हैं। इस बीच अज्ञात बदमाशों ने बरौंधा थाना क्षेत्र के मुड़िया देव माध्यमिक शाला से हेडमास्टर को अगवा कर लिया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मझगवां इकाई के अध्यक्ष लूमेश्वर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल केंद्र पाथर-कछार के अंतर्गत मुडिया देव में संचालित माध्यमिक शाला में 3 शिक्षक पदस्थ हैं । काम होने के चलते प्रधानाध्यापक यशोदा प्रसाद कोल स्कूल में ही रूक गए थे। जहां 6-7 की संख्या में हथियारों के साथ बदमाश पहुंच गए और कुछ देर तक स्कूल में रुकने के बाद प्रधानअध्यापक को अपने साथ लेकर चले गए।

वहीं घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। हिम्मत जुटाकर गांव वालों ने थाने जाकर पुलिसकर्मियों को इस वारदात से अवगत कराया । इसके बाद थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर दल-बल के साथ मुडिया देव पहुंच कर यशोदा प्रसाद की खोज में जुट गए। थाना प्रभारी ने चित्रकूट के प्रभारी एसडीओपी गजेन्द्र सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों को भी खबर दे दी, लिहाजा एडी अभियान में जुटी कुछ टीमों को हेडमास्टर की खोज में लगा दिया गया।


शिक्षकों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

मुडिया देव स्कूल के प्रधानाध्यापक के अपहरण से मझगवां विकासखंड के शिक्षकों में दहशत फैल गई है। वहीं शिक्षक संगठनों ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी देते हुए साथी के सकुशल वापस न लौटने पर शिक्षण कार्य बंद कर स्कूलों में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है।

डकैत ललित पटेल पर शक
कयास लगाये जा रहे है कि नयागांव क्षेत्र में पुलिस के दबाव के चलते इनामी डकैत ललित पटेल बरौंधा की तरफ चला आया था उसी ने फिरौती के लिए यह वारदात की है। हालांकि पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कुछ लोग यह मान रहे हैं कि पुलिस का पूरा ध्यान ललित पर होने का फायदा उठाकर किसी नए गिरोह ने उठा लिया है।

Created On :   11 July 2017 8:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story