- Home
- /
- एड्स दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं...
एड्स दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज जिला जेल पन्ना में पुरूष व महिला जेल बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और संविधान सप्ताह के तहत संवैधानिक मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकार व कर्तव्यों तथा नीति निदेशक के तहत राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए कल्याणकारी कानून बनाए जाने संबंधी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। साथ ही विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सभी कैदियों के लिए जेल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का अनुरोध किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एड्स डॉ. प्रीतेश ठाकुर ने एड्स की उत्पत्ति लक्षण बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी। जेल बंदियों के रक्त के नमूने लेकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने बंदियों को प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ बताया। जेल उप अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Created On :   2 Dec 2022 6:17 PM IST