बाल सुरक्षा मिशन में 4 लाख बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच 

Health check-up of 4 lakh children will be done in child protection mission
 बाल सुरक्षा मिशन में 4 लाख बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच 
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी जानकारी  बाल सुरक्षा मिशन में 4 लाख बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल सुरक्षा अभियान के तहत जिले के चार लाख बालकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। अभियान में जिले के 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ-साथ किशोर लड़के-लड़कियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कलेक्टर पवनीत कौर ने बुधवार को यहां विभिन्न विभागों के समन्वय से इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। पवनीत कौर की अध्यक्षता में राजस्व भवन में बाल सुरक्षा अभियान, नियामक रोगी कल्याण समिति, एड्स नियंत्रण समिति एवं तम्बाकू रोकथाम समिति से जुड़े विभिन्न विषयों पर बैठकें हुईं। इस अवसर पर जिला परिषद के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले उपस्थित थे।

कलेक्टर कौर ने बताया कि अभियान में जिले में 4 लाख 2 हजार 958 बच्चों एवं किशोरों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, बीमार पाये जाने पर उपचार, जरूरतमंदों को रेफरल सेवाओं द्वारा उपचार, निरोधात्मक स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था एवं सुरक्षित रहने के लिये परामर्श की व्यवस्था की जाएगी और अच्छा स्वास्थ्य निरीक्षण दल बालकों की जांच करेगा। जनशक्ति सहित सभी आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिले के शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी बच्चा स्वास्थ्य जांच से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इस कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि में 66 लाख 59 हजार 888 रुपये व्यय किए गए हैं। विचाराधीन वस्तु को जब्त कर लिया गया।  इसी तरह 45 हजार 69 रु. जुर्माना वसूल किया गया। स्कूल परिसर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसके लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पूरी जांच कराकर समय-समय पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में डॉ. विशाल काले, डॉ. विद्या वाठोडकर, डॉ. प्रशांत घोडाम, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, डॉ. नीलेश पाचबुद्धे सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
 

Created On :   16 Feb 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story