कोरोना के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Health department alert on increasing corona patients in Chhattisgarh
कोरोना के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
छत्तीसगढ़ कोरोना के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीगसढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर जोर पकड़ रही है। एक दिन में 131 नए मरीज सामने आए है और पॉजिटिविटी दर 1.39 हो गई है। इसी के चलते राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में बीते रोज 9394 लोगों के नमूने लिए गए जिनमें से 131 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में पॉजिटिविटी दर 1.39 हो गई है। यह संक्रमित मरीज राज्य के 21 जिलों में पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आया है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव जैन ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का किया आग्रह किया है। स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी दिए निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की दर बहुत कम होने के बाद से आमजनों ने कोरोना के लिए तय दिशा निर्देशों सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और बार-बार हाथ थोने के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Jun 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story