- Home
- /
- 15 दिनों में दूर कर देंगे स्वास्थ्य...
15 दिनों में दूर कर देंगे स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले की समस्याओं को जानने के लिए लगातार दो दिन दौरा कर 40 घंटे मैदान में रहा हूं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कर्मचारी, अधिकारी, मरीज और उनके परिजन, सामान्य नागरिकों से बात कर सुझाव मांगे। इस पर जल्द काम होने लगेगा और 15 दिन में स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं दूर कर देंगे। यह आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने पत्र-परिषद में दिया। जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में बोल रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछ लिया कि जो काम कई सालों से नहीं हो पाया वह आप 15 दिन में कैसे करेंगे? इस पर मंत्रीजी ने पहले गोलमोल जवाब दिया। फिर भड़क गए और लगातार सवाल पूछने पर बोले, अभी अपनी योजना नहीं बता सकता हूं। इसमें कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, निवासी उप जिलाधिकारी विवेक घोडके, सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदले उपस्थित थे।
कलंक बना हुआ है मेलघाट
मंत्री ने कहा कि मेलघाट 1992 से हमारे लिए कलंक बना हुआ है। करीब 30 साल से मेलघाट में कुपोषण, मृत्युदर पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं। पोलियाे और क्षय रोग जैसी बीमारी को जब हम दूर कर रहे हैं तो 21 गांवों की समस्या क्यों नहीं दूर हो रही है। इस पर गहन चर्चा की। इस पर मैं विजन के साथ काम करुंगा। स्पेशल केस मानकर इस पर काम किया जाएगा।
पूछे गए कई सवाल
स्वास्थ्य मंत्री सावंत से महिला जिला अस्पताल में आग लगने के मामले में कार्रवाई का क्या हुआ? दिव्यांगों के लिए मंत्रालय बनाने वाली सरकार दिव्यांगों के लिए सुविधाएं नहीं दे रही है, जहां सुविधाएं हंै उनका उपयाेग क्यों नहीं करने दे रहे? ऐसे कई साल पूछने पर वह बोले मैं जानकारी लेता हूं। अभी आया तो कुछ भी पता नहीं। ऐसे जवाब देकर कई सवाल टाल गए।
Created On :   4 Dec 2022 6:05 PM IST