थाने में तबियत बिगड़ी, परिजनों ने कही प्रताडि़त करने की बात

Health deteriorated in police station, family members said the matter of harassment
थाने में तबियत बिगड़ी, परिजनों ने कही प्रताडि़त करने की बात
थाने में तबियत बिगड़ी, परिजनों ने कही प्रताडि़त करने की बात

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने बीती रात धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की थाने में अचानक तबियत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा गया, वहाँ से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया। 
आरोपी के परिजनों ने पुलिस व थाने में पदस्थ एक हवलदार पर पैसे माँगने व प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार बजरंग नगर निवासी झांकल बेन शूकर पालन का कार्य करता है। पुलिस ने रहवासी क्षेत्र में शूकर पालने के मामले में बीती शाम उसे थाने बुलाया और  धारा 188 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया था। थाने में बंद आरोपी की तबियत बिगडऩे की जानकारी लगने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया, वहाँ चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मार्बल सिटी अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि थाने में पदस्थ एक हवलदार पैसों की माँग करता था, इसी के चलते झांकल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर रांझी सीएसपी धर्मेश दीक्षित का कहना था कि आरोपी की हालत ठीक है और उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   7 Feb 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story