आव्हाड की कोरोना रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट करें स्वास्थ्य मंत्री

Health Minister should clarify the situation awhad Corona report
आव्हाड की कोरोना रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट करें स्वास्थ्य मंत्री
आव्हाड की कोरोना रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट करें स्वास्थ्य मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। हालांकि आव्हाड ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को सोमैया ने ट्वीट करके कहा कि आव्हाड और उनके 14 सहयोगियों की कोरोना संक्रमण कीनिगेटिव और पॉजिटिव रिपोर्ट के संबंध में मीडिया में विरोधाभासी तथ्य सामने आए हैं। हमें आव्हाड के स्वास्थ्य की चिंता है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री आव्हाड के रिपोर्ट की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करें। 

दूसरी ओर राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने आव्हाड को फोन करके उनका हालचाल पूछा। आव्हाड ने पवार से कहा कि सब कुछ ठीक है। जिस पर पवार ने आव्हाड से कहा कि आप मुझसे कुछ छिपा तो नहीं रहे हैं। इस पर आव्हाड ने कहा कि मैं ठीक हूं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा था कि मैंने कोरोना जांच करा लिया है। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने केवल एहतियातन होमकोरेंटाइन में रहने का फैसला किया है।गौरतलब है कि पिछले दिनों आव्हाड फेसबुक पोस्ट के चलते एक युवक की पिटाई कराने को लेकर विवाद में आए थे। 


 

Created On :   14 April 2020 4:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story