दूषित जलापूर्ति से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

Health of citizens at risk due to contaminated water supply
दूषित जलापूर्ति से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में
असंतोष दूषित जलापूर्ति से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर। नगर पंचायत की तरफ से नांदगांव शहर में हो रही दूषित जलापूर्ति के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है। नप प्रशासन की अनदेखी के कारण असंतोष पनपता जा रहा है। लिकेज पाइप लाइन को तत्काल दुरुस्त करने की मांग नागरिकों ने की है।  नांदगांव खंडेश्वर में जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन पिछले 3-4 माह से लिकेज है। इस लिकेज पाइपलाइन से बहनेवाला पानी जगह-जगह गड्ढो में जमा हो जाने से मवेशी और सुअरों की इन गड्ढों के पास अपनी प्यास बुझाने के लिए भीड़ रहती है।

साथ ही इन गड्ढों के आसपास कचरा जमा हो जाने से काफी गंदगी फैली रहती है। जिससे नागरिकों को दूषित जलापूर्ति हो रही है। हर घर में इस लिकेज पाइप लाइन से हो रही जलापूर्ति से गंदा पानी लोगों के घरों में आ रहा है। इस कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस दूषित जलापूर्ति के कारण शहर में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन आंखे बंद करें बैठा है। नागरिकों ने इस लिकेज पाइपलाइन को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है। 


 

Created On :   22 Feb 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story