स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा कवच खत्म

Health workers insurance cover of Rs 50 lakhs is over
स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा कवच खत्म
स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा कवच खत्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी व ठेका पद्धति पर कार्यरत कर्मचारी की कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा कवर दिया गया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जा रहे इस बीमा कवच की अवधि 24 मार्च 2021 को खत्म हो गई है। अब अगर ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी की मृत्यु हुई तो 50 लाख का बीमा कवर नहीं मिल सकेगा। 

कोराना संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने 30 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत स्वास्थ्य कर्मी को 50 लाख का बीमा कवच दिया था। इसमें डाक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वर्कर तथा ठेका पद्धति पर कार्यरत कर्मचारी भी शामिल थे। पहले यह योजना 90 दिन के लिए थी। कोरानाकाल बढ़ने के साथ ही योजना की मियाद 24 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई थी, लेकिन दोबारा  बीमा कवर की मियाद नहीं बढ़ाई गई।   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य को पत्र भेजकर सूचित किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाने वाले 50 लाख के बीमा कवर की मियाद अब खत्म हाे गई है। यह योजना काफी कल्याणकारी थी। नियोजित तारीख को यह योजना बंद हो गई। बीमा कंपनियों के साथ चर्चा जारी है। 

 ग्रामीण में हैं 11 कोविड केयर सेंटर 
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही ग्रामीण में फिर से कोविड केयर सेंटर शुरू हो गए। जिले में 11 तहसीलों में कोविड केयर सेंटर पून: शुरू हो गए है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा ठेका पद्धति पर नर्स व अन्य कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इन्हें अब 50 लाख का बीमा कवर नहीं मिल सकेगा। 
 

Created On :   24 April 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story