सडक़ किनारे लग रहे कचरों के ढेर, त्यौहार के सीजन में फेरा बढ़ाने की जरूरत सभी गलियों में नहीं पहुंच रहे कचरा वाहन

सडक़ किनारे लग रहे कचरों के ढेर, त्यौहार के सीजन में फेरा बढ़ाने की जरूरत सभी गलियों में नहीं पहुंच रहे कचरा वाहन
मध्य प्रदेश सडक़ किनारे लग रहे कचरों के ढेर, त्यौहार के सीजन में फेरा बढ़ाने की जरूरत सभी गलियों में नहीं पहुंच रहे कचरा वाहन

डिजिटल डेस्क, शहडोल। दीवाली की साफ-सफाई के दौरान इन दिनों घरों से अधिक कचरा निकलने लगा है। एक-दो गलियों में ही छोटे वाहन कचरों से भर जाते हैं। इसके बाद अन्य गलियों में वाहन लौटकर नहीं आते। ऐसे में या तो लोग सडक़ किनारे ही कचरा फेंकने को मजबूर हैं, अथवा दूसरे दिन का इंतजार करते हैं। अधिकतर बस्तियों और वार्डों में खुले में सडक़ किनारे कचरा फैले हुए हैं। मेन सडक़ों में बड़े वाहन पहुंच जाते हैं, लेकिन संकरी व छोटी गलियों में वाहनों के नहीं पहुंच पाने से सडक़ किनारे कचरा फैला रहता है। सिंहपुर रोड की अनेक गलियों, पुरानी बस्ती, घरौला मोहल्ला, सोहागपुर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित अन्य स्थानों पर यही हाल है।

वार्डों में लग रहा एक ही फेरा

शहर के बाजार एरिया में घर-घर कचरा संग्रहण वाले वाहन सुबह व शाम दोनों टाइम पहुंचते हैं। लेकिन वार्डों में एक ही बार केवल सुबह के समय ही कचरा वाहन पहुंचते हैं। इन दिनों घरों से निकलने वाले अधिक कचरों की वजह से गाडिय़ां जल्दी फुल हो जाती हैं। जिन्हें डंपिंग यार्ड ले जाकर खाली करना पड़ता है। दोपहर 2 बजे के बाद वाहन दोबारा वार्डों में नहीं पहुंचते। न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में ही कचरा वाहन एक दिन के अंतर से पहुंच रहे हैं। यही हाल अन्य वार्डों का है। नागरिकों की मांग है कि कचरा वाहन दोनों टाइम वार्डों में भेजे जाएं ताकि सडक़ों पर फेंकने की नौबत न आए।

दोनों टाइम का बनाएंगे शेेड्यूल

यह बात सही है कि इन दिनों कचरा अधिक निकल रहा है। बाजार एरिया की तरह वार्डो में भी दोनों टाइम कचरा वाहन भेजने का शेेड्यूल कल से ही बनाएंगे।

Created On :   20 Oct 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story