गडकरी मामले में एक हफ्ते सुनवाई टली

Hearing in Gadkari case adjourned for a week
गडकरी मामले में एक हफ्ते सुनवाई टली
झूठी जानकारी देने का है आरोप गडकरी मामले में एक हफ्ते सुनवाई टली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व अन्य ने दायर चुनाव याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। नाना पटोले के वकील सतीश उके ने गडकरी पर वर्ष 2019 के चुनाव में झूठी जानकारी देकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। एड. उके ने दलील दी कि, उनके पास गडकरी की अनेक आर्थिक अनियमितताओं का कच्चा चिट्ठा है, जो इस चुनाव याचिका पर फैसला देने के लिए गौर करने लायक है। ऐसे में मूल याचिका में उनके द्वारा उल्लेखित विविध मुद्दों को कोर्ट की सुनवाई से न हटाया जाए, बल्कि उन पर विस्तृत सुनवाई की जाए।

शपथपत्र में गलत जानकारी देने का है आरोप
याचिकाकर्ता ने गडकरी पर भू-खंड, उद्योग, कृषि और अन्य कई क्षेत्रों में आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। याचिकाकर्ता का आरोप है कि, चुनावी शपथपत्र में गडकरी ने गलत और भ्रामक जानकारियां देकर मतदाताओं को गुमराह किया था, जिसके कारण गडकरी का चुनाव रद्द होना चाहिए। मामले में सभी पक्षों को सुनकर कोर्ट ने सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित की है।

 

Created On :   9 Oct 2021 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story