- Home
- /
- 'पद्मावत' को लेकर एमपी में लगी रोक...
'पद्मावत' को लेकर एमपी में लगी रोक पर HC में सुनवाई पूरी, फैसला जल्द

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म "पद्मावत" 25 जनवरी को 4 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के बनने से लेकर रिलीज होने तक कई प्रकार के विरोध प्रदर्शन भी हुए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। वहीं 4 राज्यों गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में फिल्म की रिलीज पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने रोक लगा दी थी। मध्य प्रदेश मेंं फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर निर्माता कंपनी viacom18 ने याचिका दायर कर ली थी। इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है।गुरुवार को जस्टिस वन्दना कसरेकर की एकलपीठ ने करीब डेढ़ घण्टे तक चली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
मुम्बई की कंपनी viacom 18 मीडिया प्राईवेट लिमिटेड की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि उसने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में फ़िल्म पद्मावत बनाई है। करणी सेना के विरोध के चलते मध्य प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारों ने अपने अपने राज्यों में फ़िल्म का प्रदेशनन करने का एलान किया था। कंपनी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन पर रोक को अनुचित ठहराया था।इसके बाद भी सम्भावित खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म का प्रदर्शन न होने से याचिकाकर्ता कम्पनी को नुकसान हो रहा है। इन आधारों के साथ मप्र में फ़िल्म का प्रदर्शन करने राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दिए जाने की राहत याचिका में मांगी गई है।
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता कम्पनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव, अधिवक्ता शशांक वर्मा, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव और सिनेमा घर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ और अधिवक्ता हिमांशु मिश्रा ने दलीलें रखीं। करीब डेढ़ घण्टे तक हुई सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
Created On :   1 Feb 2018 2:28 PM IST