सोनेगांव दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में 23 को सुनवाई

Hearing on 23 in Sonegaon rape and murder case
सोनेगांव दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में 23 को सुनवाई
सोनेगांव दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में 23 को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में गुरुवार को सोनेगांव क्षेत्र में हुए बलात्कार और हत्या प्रकरण पर सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में मध्यर्स्थी अर्जी दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता सतीश उके, सरकारी पक्ष और फडणवीस के अधिवक्ता अथर्व मनोहर सुनवाई में हाजिर थे। इस मामले में राज्य सरकार ने जवाब दायर करने के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा। इसी तरह एड. उके ने भी फडणवीस की अर्जी पर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से समय देने की प्रार्थना की। यह विनती मान्य करते हुए न्या. वी.एम. देशपांडे और न्या. अमित बोरकर की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 23 जून को रखी है। तब तक सभी संबंधित पक्षों को अपना उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। 

करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी घटना : करीब सात वर्ष पूर्व सोनेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी। याचिकाकर्ता एड. उके ने इस याचिका में आरोप लगाए हैं कि, फडणवीस ने अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते यह प्रकरण दबाने का प्रयास किया। उनकी इस याचिका पर बीते मई में कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। फडणवीस ने इस याचिका में अपना नाम आने के बाद मध्यस्थी अर्जी दायर करके उनका पक्ष भी सुने जाने की गुहार कोर्ट से लगाई है।

 

Created On :   11 Jun 2021 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story