सोमवार को होगी ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई 

Hearing on Hrishikesh Deshmukhs anticipatory bail application will be held on Monday
सोमवार को होगी ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई 
जारी है विरोध सोमवार को होगी ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई 6 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। शनिवार को कोर्ट में इस आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए अब सोमवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई होगी।  इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर ऋषिकेश की जमानत का विरोध किया था।

 ईडी ने हलफनामे में दावा किया है कि ऋषिकेश ने अपने पिता के साथ मिलकर मनी लांड्रिंग में सक्रिय भूमिका निभाई है। इस मामले में ईडी के पास देशमुख के बेटे के खिलाफ काफी सबूत है। इसलिए ऋषिकेश को जमानत न दी जाए। वहीं ऋषिकेश ने जमानत आवेदन में खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है। ऋषिकेश ने जमानत आवेदन में कहा है कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। वे मामले की जांच में सहयोग करने को तैयार है। इसलिए उन्हें इस मामले में ईडी की गिरफ्तारी से सरंक्षण प्रदान किया जाए। 

Created On :   4 Dec 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story