- Home
- /
- अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर...
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

By - Bhaskar Hindi |24 July 2021 12:57 PM IST
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा गीतकार जावेदअख्तरकी ओर से की गई आपराधिक मानहानि कीशिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस याचिका पर न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ के सामने सुनवाई होगी।
गीतकार अख्तर ने रनौत के एक न्यूज चैनल में दिए गए एक इंटरव्यू को लेकरउनके खिलाफ अंधेरी मेट्रोपोलिटिन मैजिस्ट्रेट कोर्टमें मानहानि की शिकायत की है। जिसे रनौत नेयाचिका में चुनौती दी है। याचिका में रनौत नेहाईकोर्ट ने आग्रह किया है कि अख्तर की ओर से कीगई शिकायत के बाद मैजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी कार्यवाही सहित सभी आदेश व समन रद्द कर दिए जाए।
Created On :   24 July 2021 6:26 PM IST
Next Story