बस्ती हटाने की दहशत से हार्ट अटैक, लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

Heart attack due to fear of removing slum, people protest against administration
बस्ती हटाने की दहशत से हार्ट अटैक, लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
बस्ती हटाने की दहशत से हार्ट अटैक, लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को शाम 4 बजे का समय था। वाठोड़ा निवासी नागरिक मनपा के प्रवेश द्वार पर आ धमके। साथ में एक एंबुलेंस थी। उसमें शव रखा था। प्रवेश द्वार पर बैठकर वे महापौर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। 

कारण यह था  
दरअसल, सोमवार को महापौर ने मनपा अधिकारियों की बैठक में प्रस्तावित साईं क्रीड़ा संकुल की जमीन पर बसे मकान 24 घंटे में हटाने व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज करने के आदेश दिए थे। आरोप है कि महापौर के फरमान के बारे में पता चलने पर गिरीश वर्मा को हार्ट अटैक आया और उसने दम तोड़ दिया। 

खून-पसीने की कमाई से खरीदी जमीन
आंदोलन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य अवंतिका लेकुरवाले ने किया। उन्होंेने आरोप लगाया कि मनपा सत्ता के दम पर गरीबों का घर उजाड़ना चाहती है। यह कोई अतिक्रमण नहीं है।  जमीन खरीदी की रजिस्ट्री, टैक्स रसीद सब कुछ अधिकृत दस्तावेज उनके हैं। नागरिकों ने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदे हैं। जिस समय क्रीड़ा संकुल के लिए जमीन आरक्षित की गई, उससे पहले वहां बस्ती बसी है। 

ले-आउट डालकर बेच दिए प्लॉट
वर्ष 2014 में वाठोड़ा परिसर में साईं क्रीड़ा संकुल के लिए जमीन आरक्षित की गई। पहले उस जमीन पर खेती हुआ करती थी। भू-माफियाओं ने ले-आउट डालकर प्लॉट बेच दिए। प्लॉट खरीदकर लोगों ने घर बना लिए। आज करीब 300 मकान खड़े हो चुके हैं। 200 से अधिक प्लॉट खाली बताए जाते हैं। 

देर रात तक डटे रहे
शाम 4 बजे शव के साथ मनपा के प्रवेश द्वार पर पहुंचे नागरिक देर रात तक डटे रहे। महापौर या मनपा आयुक्त आकर उनकी मांग को सुनें, यह उनकी मांग थी। जब तक उन्हें आश्वस्त नहीं किया जाता, तब तक नहीं हटने की जिद पर अड़े रहे।

पुलिस उपायुक्त विनीता शाहू भी पहुंची
मनपा प्रवेश द्वार पर नागरिकों के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर सदर थाने के पुलिस निरीक्षक दल-बल के साथ पहुंचे। आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने वरिष्ठों को इसकी सूचना दी। पुलिस उपायुक्त विनीता शाहू भी वहां पहुंचीं। उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक मनपा के जिम्मेदार व्यक्ति नहीं आएंगे, तब तक उन्होंने वहो से हटने से मना कर दिया।

आरक्षित जमीन मनपा की
क्रीड़ा संकुल की आरक्षित जमीन मनपा की है। भू-माफियाओं ने नागरिकों के साथ धोखा कर जमीन बेची है। जो अनधिकृत अतिक्रमण है, उसे खाली करने के आदेश दिए हैं।    -दयाशंकर तिवारी, महापौर

Created On :   10 Feb 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story