ढाका जा रहे विमान के कैप्टन को पड़ा दिल का दौरा

Heart attack during Dhaka Jadhos flight season
ढाका जा रहे विमान के कैप्टन को पड़ा दिल का दौरा
नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग ढाका जा रहे विमान के कैप्टन को पड़ा दिल का दौरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयरपोर्ट पर मस्कट से ढाका जा रहे अंतरराष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के कैप्टन को दिल का दौरा पड़ा था। कैप्टन को विमानतल पर उतार कर सीपीआर देते हुए अस्पताल ले जाया गया, जहां 30 मिनट के बाद पायलट के शरीर में हलचल हुई।

7 मिनट में पहुंचाया किंग्सवे हास्पिटल
बांग्लादेश का विमान ओमान की राजधानी मस्कट से 126 यात्रियों को लेकर ढाका के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के दौरान अचानक मुख्य कैप्टन नवशाद अताउल कयूम 45 वर्ष (बांग्लादेश) को दिल का दौरा पड़ा। कैप्टन बेहोश हो गए। उनके हृदय की गति रुक गई थी। करीब 11 बजे इसकी जानकारी नागपुर विमानतल को दी गई, जिसके बाद विमानतल के मेडिकल इमरजेंसी थैरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद इथेशाम उद्दीन को जानकारी दी गई। विमान सुबह 11.40 बजे विमानतल पर उतरा। उसके बाद डॉ. इथेशाम कैप्टन को लेकर 7 मिनट में किंग्सवे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मशीन में उनके हृदय की किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं थी, उन्हें लगातार सीपीआर दिया जा रहा था।

30 मिनट तक दिया सीपीआर
अस्पताल के चीफ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेंद्र गांजेवार ने बताया कि जब मरीज अस्पताल पहुंचा, तो उनके शरीर में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और हृदय गति पूरी तरह बंद था। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में डॉ. वीरेंद्र बेनेकर और उनकी टीम ने लगातार 30 मिनट तक सीपीआर दिया, जिसके बाद उनकी पल्स, बीपी और कार्डिएक एक्टिविटी शुरू हुई। फिर उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया। कार्डिएक अरेस्ट के बाद 30 मिनट से अधिक समय तक मृत जैसी अवस्था में थे। इस दौरान ब्रेन में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के कारण हाइपोक्सिक इंजुरी हुई, जिसके कारण मरीज कोमा में चला गया। इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई। जिसमें 60 से 70 प्रतिशत ब्लॉकेज नजर आया, जो कि क्रिटिकल नहीं होता। ब्रेन की इंजुरी होने के बाद वह कितना उभरते हैं यह स्पष्ट नहीं है। अगले 24 घंटे मरीज के लिए क्रिटिकल बताया गया है। एक दो दिन में मरीज की रिकवरी पता चलेगी।

यात्रियों को ले गई बांग्लादेश की टीम
नागपुर विमानतल निदेशक आबिद रूही ने बताया कि विमान देर शाम तक नागपुर विमानतल पर रहा। इस दौरान विमान के यात्रियों को खाना-पीना और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए। विमान और यात्रियों को ले जाने के लिए बांग्लादेश की टीम नागपुर पहुंची। जिसके बाद करीब 9.30 बजे विमान को बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया।

 

Created On :   28 Aug 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story