- Home
- /
- वन्यजीवों के लिए महाराजबाग में लगाए...
वन्यजीवों के लिए महाराजबाग में लगाए हीटर

डिजिटल डेस्क , नागपुर। महाराजबाग में वन्यजीवों को ठंड से बचाने की कवायद भी शुरू हो गई है। बाघ, तेंदुए व अन्य पक्षियों के लिए हीटर लगाये गए। पूरे चिड़ियाघर में कुल 8 हीटर पिंजरे में लगाए गए हैं। महाराजबाद में वर्तमान में एक बाघिन, एक बाघ, 6 तेंदुए, 1 भालू, 35 हिरण, 2 मगरमच्छ, 10 से ज्यादा सांभर, 13 नीलगाय, 1 लोमड़ी व पक्षियों में तोते, लवबर्ड आदि हैं। गत कुछ दिनों से रात होते ही ठंड बढ़ रही है। ऐसे में बाघिन, तेंदुआ व पक्षियों की सेहत पर ठंड का बुरा असर न हो, इस उद्देश्य से हीटर लगाए गए हैं। ठंड में पिंजरे में फर्श काफी ठंडा रहता है। फर्श पर वन्यजीवों का बैठना भी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां सूखी पत्तियां बिछाई जाती हंै, ताकि वन्यजीवों को ठंड से राहत मिले। ठंड से बचाने के लिए हिरण, नीलगाय आदि के लिए सूखे पत्ते, ग्रीन नेट आदि व्यवस्था की जा रही है।
Created On :   7 Nov 2020 4:52 PM IST