दो वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत, घायल व्यक्ति की मौत

Heavy collision of two vehicles, injured person died
दो वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत, घायल व्यक्ति की मौत
अमरावती दो वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत, घायल व्यक्ति की मौत

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर (अमरावती)। समीप के तलेगांव-देवगांव सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर दो कार के बीच  हुई भिडंत में घायल चार लोगों में से एक की मंगलवार मध्यरात्रि के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। मृतक व्यक्ति नागपुर जिले के उमरेड शहर का बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मोरेश्वर बंडोजी देवरे (50) है। बतादें कि मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे के दौरान नागपुर से औरंगाबाद जा रही कार समीप के देवगांव एक्सप्रेस हाईवे पर गड्‌ढे को बचाने के चक्कर में विपरित दिशा से आ रही कार से भिड़ गई थी।

 दुर्घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें अमरावती के अंबापेठ निवासी राजेंद्र लाड व अंबिका नगर निवासी रवींद्र रामेश्वर औरी दूसरी कार में सवार चंद्रपुर जिले के चिमुर तहसील में आनेवाले नीरी ग्राम निवासी राजेंद्र राजू चिवटे (38) व नागपुर जिले के उमरेड निवासी मारेश्वर देवरे व संदीप समुद्रे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद कुछ ही देर में राजेंद्र चिवटे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। गंभीर रूप से घायल मोरेश्वर देवरे और संदीप समुद्रे को नागपुर रेफर किया गया था।  जहां मध्यरात्रि के बाद मोरेश्वर देवरे ने उपचार केदौरान दम तोड दिया। इस तरह दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या दो हो गई है। तलेगांव दशासर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   4 Aug 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story