- Home
- /
- एक सप्ताह की आंधी से 55 आशियानों को...
एक सप्ताह की आंधी से 55 आशियानों को पहुंचा भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मौसम विभाग द्वारा 10 जून से मानसून की दस्तक का अनुमान जताया गया था। परंतु बीते एक सप्ताह से हर दो दिन बाद तेज हवा-आंधी के साथ बारिश जिले के विविध क्षेत्र में दिखाई पड़ रही है। इसी तरह गत एक सप्ताह में तेज हवा-आंधी के तांडव से 55 आशियानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सड़क किनारे लगे 265 पेड़ को बाधा पहुंची है। इस संपूर्ण घटनाओं मेंं अब तक 43 लाख रुपए का नुकसान का बताया गया है। विगत 21 मई से जिले के विविध क्षेत्र में घने बादल, तेज बारिश और आंधी का तांडव देखने को मिल रहा है। इसी तरह गत शुक्रवार को चिखलदरा तथा धारणी परिसर में 15 से अधिक घर ढह गए थे। जिसके पश्चात चांदुर रेलवे, धामणगांव में भी 10 से 12 घरों को नुकसान पहुंचा था। बुधवार को दर्यापुर, चांदुर बाजार समेत अन्य जगह पर भी कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा चार मवेशियों के तबले पूर्ण रूप से ढह गए। सड़क किनारे लगे पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से उन मार्गों का यातायात ठप हो गया। गत 7 दिनों मेंं जिले के छोटे-बड़े 55 आशियानों को नुकसान पहुंचा है। अच्छी बात यह है कि इन घटनाओं में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है।
Created On :   3 Jun 2022 2:30 PM IST