- Home
- /
- विदर्भ में बारिश से फसलों का भारी...
विदर्भ में बारिश से फसलों का भारी नुकसान , किसानों की चिंता बढ़ी

डिजिटल डेस्क, अमरावती/चंद्रपुर/गड़चिरोली/गोंदिया/भंडारा। विदर्भ के अधिकांश जिलों में शुक्रवार की रात और शनिवार को जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण बांधों के दरवाजें खाेले गए। वहीं खेतों पानी जमा होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ है।
अमरावती जिले में बारिश के कारण एक बार फिर खेतों मंे पानी जमा हो गया है। नदी-नाले भी उफान पर है। केला, तुअर, हरि सब्जियांे और संतरे की फसल बारिश की चपेट में आई हैं। तिवसा तहसील के कुरहा गांव में भोगावती नदी में बाढ़ आ गई। भातकुली तहसील के टाकरखेड़ा संभू गांव परिसर में खेतों में पानी भर गया। सोयाबीन और तुअर फसल का भारी नुकसान हुआ है। धामणगांव रेलवे तहसील में वर्धा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे अमरावती-वर्धा का संपर्क टूट गया। वरुड तहसील के जरुड गांव में एक मकान जमींदोज हो गया।
चंद्रपुर जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे इरई बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।
गड़चिरोली शहर समेत जिले के सभी तहसीलों में जोरदार बारिश हुई। बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं। वहीं हल्के प्रजाति के धानको नुकसान हुआ है।
गोंदिया जिले में बारिश के कारण सिरपुरबांध डैम के सभी 7 गेट और सालेकसा तहसील के पुजारीटोला बांध के सभी 12 गेट खोल दिए गए। भंडारा जिले में एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
गोंदिया - भंडारा में दो की डूबने से मौत
जिलों में अलग-अलग जगह तालाब और गड्ढे में डूबने से दाे लोगों की मौत हो गईद्ध गोंदिया के रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत रजेगांव निवासी योगेंद्र खेमचंद्र रहांगडाले (45) की गांव के ही तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गई। वहीं भंडारा जिले के जवाहरनगर परिसर के नांदोराझिरी गांव में मुरुम उत्खनन से बने गड्ढे में जमा पानी में चार दोस्त तैरने के लिए उतरे। इस दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम परसोड़ी गांव निवासी सौरभ गजभिये(18) है।
Created On :   2 Oct 2021 8:08 PM IST