एमपी के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कौन से हैं वो जिले ?

Heavy rain alert in five districts of MP, know who are those districts?
एमपी के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कौन से हैं वो जिले ?
एमपी के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कौन से हैं वो जिले ?

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के पांच जिलों में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सतना, रीवा, दमोह, कटनी और सागर में लगातार भारी बारिश के चलते निचले इलाकों के डूबने की आशंका जताई है। यहां वर्षा मान 115.6 मिलीमीटर या उससे भी अधिक रह सकता है। विभाग के मुताबिक टीकमगढ, छतरपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया कटनी और रीवा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यहां वर्षा मान के 64.5 मिलीमीटर या उससे ज्यादा रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।


वहीं रीवा-सतना जारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है।1 जून से 12 जुलाई तक वर्षा के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कटनी, रीवा एवं दतिया जिले अधिक वर्षा वाले जिले हैं जिनमें सामान्य से बीस प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। कम वर्षा वाले कुल जिले 24 हैं। इनमें माइनस 20 प्रतिशत से माइनस 59 प्रतिशत तक वर्षा हुई है जबकि अल्प वर्षा वाले कुल जिले सिंगरौली एवं आगर मालवा है जिनमें माइनस 60 प्रतिशत और उससे अधिक वर्षा हुई है।

 

Created On :   14 July 2017 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story