अमरावती जिले की 14 तहसीलों के 26 गांवों में अतिवृष्टि

Heavy rain in 26 villages of 14 tehsils of Amravati district
अमरावती जिले की 14 तहसीलों के 26 गांवों में अतिवृष्टि
बारिश ने बरपाया कहर अमरावती जिले की 14 तहसीलों के 26 गांवों में अतिवृष्टि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में मूसलाधार बारिश के कारण जिले के लगभग सभी नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटे में अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत आनेवाले 26 गांवों में अतिवृष्टि होने की जानकारी है। अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित चांदुर रेलवेे व धामणगांव रेलवे तहसील बताई गई है। इन दोनों तहसील के सभी 12 गांवों में जिला प्रशासन ने अतिवृष्टि दर्ज की है। 

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटे में अमरावती जिले में 55.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उसी में कुल 26 गांवों में 65 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। बताया जाता है कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील के नांदगांव में 92.5 मिमी बारिश हुई। शिवनी रसलापुर में 92.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लोणी गांव में 69.5 मिमी बारिश हुई तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 79.1 मिमी बारिश हुई। चांदुर रेलवे तहसील के चांदुर रेलवे में 129.3 मिमी बारिश हुई। पलसखेड़ में 132.0 मिमी, घुईखेड़ 72.85 मिमी, आमला 116.8 मिमी और सातेफल में 82.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तिवसा तहसील के दोे गांव कुर्हा में 73.0 मिमी बारिश और वर्हा में 65.0 बारिश दर्ज की गई है। मोर्शी तहसील के रिध्दपुर में 73.3 मिमी बारिश हुई है। वरुड तहसील के लोणी गांव में 69.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दर्यापुर तहसील के येवदा में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। अंजनगांव सुर्जी तहसील के अंजनगांव में 70.3 मिमी, कापुसतलनी में 68.3 मिमी और कोकर्डा में 77.3 मिमी बारिश हुई। उसके साथ ही चांदुर बाजार तहसील के बेलोरा में 75.3 मिमी तथा ब्राह्मणवाडा थड़ी में 66.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है।  धामणगांव रेलवे तहसील के सभी 7 गांव में अतिवृष्टि हुई। धामणगांव में 131.8 मिमी, चिंचोली में 112.0 िममी, भातकुली 107.8 मिमी, अंजनसिंगी 77.8 मिमी, मंगरुल 90.5 मिमी, दत्तापुर 92.0 और तलेगांव में 86.3 मिमी बारिश दर्ज की है।

जिले में सभी ओर आज फिर बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने मंगलवार 13 सितंबर को जिले के सभी 14 तहसील में बारिश की संभावना व्यक्त की है। जिसमें एक-दो जगह पर मूसलाधार बारिश और बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है तथा कुछ जगह पर अत्याधिक बारिश यानी अतिवृष्टि का अनुमान भी व्यक्त किया है। 

अपर वर्धा समेत पांच जलाशय ओवरफ्लो 
अमरावती जिले के सबसे बड़े अपर वर्धा जलाशय में सोमवार 12 सितंबर को 95.32 प्रतिशत जलसंग्रह होने के कारण अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट 110 सेंमी से खोले गए हैं। अपर वर्धा से 1 हजार 125 घनमीटर प्रतिसेंकद पानी वर्धा नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं जिले के अचलपुर तहसील के शहानुर जलाशय में 96.86 प्रतिशत पानी जमा होने से इस जलाशय के दो गेट 5 सेंमी से और दो गेट 10 सेंमी से खोलते हुए 26.53 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। चंद्रभागा प्रकल्प में 93.26 प्रतिशत पानी जमा होने से इस प्रकल्प के तीन गेट 10 सेंमी से खोलते हुए 19.45 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है तथा पूर्णा प्रकल्प के पांच गेट 10 सेंमी से खोलकर 42.12 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा पंढरी और गर्गा प्रकल्प भी ओवरफ्लो होकर बहने लगा है। 

Created On :   13 Sep 2022 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story