- Home
- /
- सतना में नदी-नाले उफान पर, 24 घंटे...
सतना में नदी-नाले उफान पर, 24 घंटे में 6.5 इंच बारिश

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला क्षेत्र में गत 24 घंटे के दौरान हुई 6.5 इंच बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 32 एमएम और इससे पहले 11 जुलाई को रात 11 बजे से बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक 136 एमएम बरसात हुई। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश के बीच निरंतर शहर में पश्चिम से पूर्व और दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली सतना और टमस नदियां उफान पर आ गईं। इस बीच शहर से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे-75 भी नाले में तब्दील हो गया। बस स्टैंड, भरहुतनगर, उमरी, पन्ना नाका और प्रेमनगर अंडर ब्रिज में वाटर लेबल 2 फुट के पार पहुंच जाने के कारण घरों में पानी घुस गया।
अब तक 345 एमएम बरसात
मौसम महकमे ने बताया कि चालू मानसून सीजन में अब तक यहां जिला मुख्यालय में 345 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है। जून माह में 110 एमएम और चालू जुलाई माह में अब तक 235 एमएम पानी गिर चुका है। एक पूर्वानुमान के मुताबिक सतना के आसमान में अभी भी कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण अभी एक -दिन रिमझिम के आसार हैं।
थाने के मालखाने में घुसा पानी
लगातार बारिश के चलते अमरपाटन थाने के मालखाने में पानी भर जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि थाने के पुरानी बिल्डिंग की छत और दीवारों के चारों ओर पानी भर गया। थोड़ी देर में पानी थाने के उस कमरे में भर गया, जिसे मालखाना बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि तेज बारिश के दौरान पूरे थाने में छत से पानी भी टपकता है।
सर्जिकल वार्ड 1 में घुसा पानी
झमाझम बारिश के बाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड क्रमांक 1 में पानी भर गया, जिसके बाद मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पानी भरने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक छत के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते बारिश के दौरान छत के पानी की निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे छत भरने के बाद पानी वार्ड में आने लगता है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पाइप लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।
Created On :   13 July 2017 12:22 PM IST