- Home
- /
- अमरावती जिले में 8 से हो सकती है...
अमरावती जिले में 8 से हो सकती है जोरदार बारिश

By - Bhaskar Hindi |5 Jan 2022 11:51 AM IST
मौसम अमरावती जिले में 8 से हो सकती है जोरदार बारिश
डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले में 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ बारिश होने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। कुछ स्थानों पर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के वरिष्ठ विशेषज्ञ प्रमुख के.ए. धापके व जिला कृषि मौसम केंद्र के डा. सचिन मंुढे एवं वी.बी. पोहरे ने किसानों को अपने पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करने तथा परिपक्व अवस्था वाली फसलों की सुरक्षा और कटाई की गई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने का आह्वान किया है।
Created On :   5 Jan 2022 5:20 PM IST
Next Story