- Home
- /
- विदर्भ में हो सकती है भारी बारिश,...
विदर्भ में हो सकती है भारी बारिश, नदी, नाले के पास रहने वालों को दी गई चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम विभाग ने 14 जून तक नागपुर समेत पूरे विदर्भ में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। बिजली भी गिरने की आशंका है। जिला प्रशासन ने नदी, नाले के पास रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है। पेड़ों के नीचे खड़े नहीं रहने की हिदायत दी गई है।
तापमान
नागपुर समेत विदर्भ में हुई प्री-मानसून बारिश से तापमान में भारी कमी आई है। मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दक्षिण-पश्चिम हवा बह रही है, जो तापमान कम कर रही है। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे आैर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।
चेतावनी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि जरूरत होने पर ही किसान खेत में जाएं। बारिश में अक्सर पुलिया के ऊपर से पानी बहता है आैर इस दौरान पुलिया पार नहीं करने को कहा है। बारिश के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने का परामर्श दिया गया है। मौसम विभाग ने 14 जून तक आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मोबाइल का सावधानी से इस्तेमाल करें
बारिश के दौरान मोबाइल का नेट बंद रखना चाहिए। हो सके तो मोबाइल ही बंद रखना चाहिए। मोबाइल से अक्सर बिजली पास आने का खतरा रहता है। पेड़ के नीचे खड़े रहने से बचना चाहिए। नदी-नाले के पास भी बिजली गिरने का खतरा रहता है। गरज-चमक के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने चाहिए।
-एम. साहू, उपमहानिदेशक प्रादेशिक मौसम केेंद्र नागपुर.
Created On :   11 Jun 2021 11:10 AM IST