धारणी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

Heavy rain with strong winds in Dharani
धारणी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
अमरावती धारणी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

डिजिटल डेस्क, धुलघाट रोड(अमरावती)। धारणी तहसील में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के साथ मेघ जमकर बरसे। झमाझम बारिश ने हाजिरी लगाने से जहां मौसम में ठंड महसूस हुई, वहीं तेज हवाओं से बिजुधावड़ी से ढाकना मार्ग पर विविध स्थानों पर करीब 12 विशाल पेड़ गिरने से इस मार्ग का यातायात ठप हुई। सड़क से बीचो बीच पेड़ गिरने से वाहनचालकों को परेशानी हुई। इस मार्ग की यातायात पूरी तहर बंद रही। पेड़ हटाने के लिए इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा। 

सर्वाधिक बारिश चिखलदरा में
शहर संवाददाता। अमरावती चार दिन की राहत के बाद बुधवार को गणेशोत्सव के पहले ही दिन अमरावती शहर समेत जिले की लगभग सभी तहसील में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अमरावती जिले में पिछले 24 घंटे में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिले में इस वर्ष के मानसून में अब तक 704.5 मिमी बारिश हुई। जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार को सर्वाधिक बारिश चिखलदरा तहसील में 27.1 मिमी दर्ज की गई। उसके बाद अमरावती 22.6 मिमी, धारणी 1.5 मिमी, भातकुली 7.3 मिमी, नांदगांव खंडेश्वर 0.8 मिमी, चांदुर रेलवे 2.2 मिमी, तिवसा 14.1 मिमी, मोर्शी 15.0 मिमी, वरुड 7.8 मिमी, दर्यापुर 0.2 मिमी, अंजनगांव सुर्जी 1.1 मिमी, अचलपुर 6.0 मिमी, चांदुर बाजार 8.0 मिमी, धामणगांव रेलवे 2.5 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है।

Created On :   2 Sept 2022 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story