- Home
- /
- अमरावती शहर सहित जिले में मूसलाधार...
अमरावती शहर सहित जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के अलावा जिले के चार तहसीलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद संपूर्ण जिले में मध्यरात्रि के बाद रात 1.30 बजे से सुबह तक मूसलाधार बारिश होने से जिले का जनजीवन काफी प्रभावित हुअा है। साथ ही किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
शनिवार को पूरा दिन बदरीला मौसम रहने के बाद दोपहर को अमरावती शहर के अलावा भातकुली, चांदुर बाजार, तिवसा और मोर्शी तहसील में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, चना, कपास, संतरा, प्याज आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ। दोपहर की बारिश से अनेक किसानों के खेतों में पानी भर गया था। ऐसे में देर रात अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश के कारण जिले के सभी किसानों को नुकसान पहुंचा है। बारिश जारी रहते अनेक तहसील सहित शहर के अनेक इलाकों में देर रात बिजली भी गुल हो गई थी।
Created On :   10 Jan 2022 1:39 PM IST