- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Heavy rains in Mumbai, BMC cancels officers weekly offs
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान, BMC ने रद्द की अफसरों की छुट्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में आज (7 जून) झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया। इससे सड़कों पर तो ट्रैफिक जाम हुआ ही, साथ ही हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा। इन सब के बीच मौसम विभाग द्वारा इस सप्ताह के अंत में शनिवार, रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए बृहृन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अपने अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
Bombay Municipal Corporation cancels Saturday and Sunday offs of its officers after heavy rain warnings issued by India Meteorological Dept. #MumbaiRains pic.twitter.com/XvKLYI5PmL
— ANI (@ANI) June 7, 2018
मुंबई में आज हुई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से थाम कर रख दिया है। रास्तों पर पानी भरे होने से आवागमन तो ठप है ही एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों को भी डायवर्ट किया जा रहा है। यहां जेट एयरवेज की लंदन से मुंबई आने वाली फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डाटवर्ट किया गया है। इसके साथ ही 8 अन्य फ्लाइटों को भी अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है।
Maharashtra: Heavy rain lashes #Mumbai leaving streets water-logged in several parts of the city. Visuals from Hindmata area. pic.twitter.com/rAUBIYQPFr
— ANI (@ANI) June 7, 2018
मीडियी रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश के कारण रेल सेवा भी बाधित हुई है। यहां सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेनें करीब 15 से 20 मिनट लेट चल रही हैं। वहीं वेस्टर्न लाइन की ट्रेनें 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है।
मुंबई में मानसून की इस आहट पर ही BMC की तैयारियों की पोल खुल गई है। अधिकतर क्षेत्रों में जल भराव की समस्या सामने आई है। खासकर मालाबार हिल, हिंदमाता, धारावी, बायकुला, दादर टीटी, कबुतरखाना, किंग सर्कल, नागपाडा, सांताक्रूज (ईस्ट) और मरोल मारोशी में जल भराव से ज्यादा समस्याएं सामने आ रही है। यहां घरों में भी जल भराने की शिकायतें की जा रही है।
मौसम विभाग ने 9 और 10 जून को मुंबई में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है। IMD के अनुसार, अगले 6 दिन कोंकण इलाके में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज और कल (8 जून) को तेज बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। इसके साथ ही 9 जून को रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में और 10 और 11 जून को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों सहित कोंकण क्षेत्र के छह जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।