नागपुर में पुलिस से बचने घनी बस्ती में घुस रहे भारी वाहन

Heavy vehicles entering the dense settlement to avoid police in Nagpur
नागपुर में पुलिस से बचने घनी बस्ती में घुस रहे भारी वाहन
नागपुर में पुलिस से बचने घनी बस्ती में घुस रहे भारी वाहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सेमिनरी हिल्स, आकाशवाणी चौक से गिट्टीखदान की ओर जाने वाले आईबीएम रोड को प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए बंद कर रखा है। बावजूद वाहन चालक नहीं मान रहे हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहन इस मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। सड़क ढलान पर होने से आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। रविवार को भी ढलान से उतर रही बोलेरो गाड़ी का ब्रेक फेल होने से वह पलट गई। गाड़ी का ड्राइवर बाल-बाल बच गया, लेकिन क्षेत्र के नागरिकों की जान सांसत में आ गई। भारी वाहनों के आगमन से क्षेत्र के नागरिक दहशत में हैं। वे इस मार्ग पर सभी बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। 

ढलान पर हो जाते हैं ब्रेक फेल
आकाशवाणी चौक, आईबीएम रोड से गिट्टीखदान की तरफ एक रोड जाता है। रोड पर सीधी ढलान है। सड़क के दोनों बाजू घनी बस्ती है।  ऐसे में कई बार गाड़ियां ब्रेक फेल होने से सीधे घरों में घुस जाती हैं। जिसमें जान-माल का नुकसान होता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी लगा रखी है। इसके लिए आईबीएम रोड पर मनपा प्रशासन ने लोहे के खंभे  भी गाड़कर रखे हैं, लेकिन रेत, गिट्टी, सरिया से भरे ट्रक और अन्य भारी वाहन  पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इस ढलाने भरे रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वाहन अनियंत्रित होकर बस्ती वालों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। 

रेत से भरा वाहन पलटा
रविवार को फिर एक रेती से भरा वाहन ब्रेक फेल होने से पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। कुछ महीने पहले भी एक ट्रक ब्रेक फेल होने से पलट गया था। ट्रक सड़क से लगे पश्चिम नागपुर के कांग्रेस अध्यक्ष रिजवान खान रुमवी के घर में घुस गया था। इस हादसे में  ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। घटना में मकान बुरी तरह से नुकसान पहुंचा था। घर वाले बाल-बाल बच गए थे। आए दिन हो रहे इन हादसों से बस्ती के नागरिक दहशत में हैं। हादसों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने यातायात विभाग एवं मनपा प्रशासन को ज्ञापन देकर सभी बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग थी। मनपा प्रशासन ने आईबीएम रोड पर लोहे के खंभे लगाए थे। साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की तख्ती भी लगाई थी। बावजूद इसके भारी वाहन चालक मानने को तैयार नहीं हैं। वे पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं इस मार्ग पर हो रही हैं। बस्ती के नागरिकों ने पुलिस से वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   14 Dec 2020 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story