- Home
- /
- मदद: आत्महत्या करने वाले 18 किसान...
मदद: आत्महत्या करने वाले 18 किसान परिवारों को राहत

डिजिटल डेेस्क, नागपुर। जिले में अलग-अलग कारणों से आत्महत्या करने वाले 18 किसान परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी। जिला चयन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया। चयन समिति ने इसे मंजूरी दी है। सोमवार को किसान आत्महत्या से संबंधित चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर उपस्थित थे।
बैठक में 25 मामलों पर विचार-विमर्श करने के बाद 18 मामलों में मंजूरी दी गई है। जिले में आत्महत्या करने वाले किसानों की पूरी जानकारी जुटाने के बाद यह निर्णय लिया गया। तहसील व उपविभागीय स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद सामने आयी रिपोर्ट के आधार पर इन परिवारों की मदद करने का निर्णय हुआ। सभी मामले पिछले तीन महीनों में सामने आए हैं। इनमें से छह मामले ऐसे थे, जो पुनर्निरीक्षण के लिए सामने रखे गए थे। पुराने 6 व नए 19 मिलाकर कुल 25 मामलों में से 18 को मदद करने की मान्यता मिली। इन परिवारों को प्रति 1 लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसमें 30 हजार रुपए नकद व 70 हजार रुपए बैंक में मियादी डिपॉजिट के रूप में दिए जाएंगे। बैठक में विधायक टेकचंद सावरकर, जिप के सीईओ योगेश कुंभेजकर, निवासी उपजिलाधिकारी विजया बनकर, विपुल जाधव, डॉ. मिलिंद शेंडे, गौतम वालदे, संजय पुरंदरे, पीयूष चिवंडे उपस्थित थे।
Created On :   6 Sept 2022 4:06 PM IST