- Home
- /
- वेकोलि के अधिकारी का फर्जी फेसबुक...
वेकोलि के अधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगी मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेकोलि के जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह (एस.पी. सिंह) के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों से 20 से 25 हजार रुपए की मदद मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में उन्होंने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की। पश्चात पीआई केशव वाघ ने फर्जी फेसबुक अकाउंट को बंद किया। सिंह की पुरानी तस्वीर लगाकर आरोपी ने उनके नाम से अकाउंट तैयार किया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब एस.पी. सिंह को उनके दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु व अन्य शहरों से जुड़े फेसबुक दोस्तों के फोन आना शुरू हुए। आरोपी, सिंह के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर एक्सीडेंट होने की बात बताकर 20 से 25 हजार रुपए की मांग रहा था।
यह घटना 10 फरवरी की है। सिंह ने सबसे पहले शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को मैसेज भेजकर उन्हें अवगत कराया। साइबर थाने के एपीआई केशव वाघ को भी उन्होंने देर रात करीब 1 बजे इस बारे में मैसेज भेजा। पश्चात वे साइबर पुलिस सेल के कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे। एपीआई केशव वाघ ने उनकी मदद कर फर्जी फेसबुक अकाउंट को बंद किया। लगने लगा है डर सिंह ने बताया कि उनके पास करीब 200 लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट पड़ी है, लेकिन होने वाले फ्रॉड के कारण उन्हें स्वीकार करने में आजकल डर लगता है।
लॉग आउट करना न भूलें
सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले नागरिक विशेषकर फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य अकाउंट को लॉग आउट करना न भूलें। साइबर अपराधी फोटो चुराकर फर्जी अकाउंट तैयार कर पैसे की मांग रहे हैं। कुछ लोग बस तस्वीर देखकर मदद करने लग जाते हैं। यह गलत है। पहले इस बात का पता लगा लें कि, मदद मांगने वाला उनका दोस्त है या नहीं। अकाउंट सिक्योर नहीं होने के कारण लोग परेशानी का सामना करने पर मजबूर हो जाते हैं। फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर खुद की तस्वीरें डालने के पहले उसकी सुरक्षा को लेकर जरूर विचार करें।
-केशव वाघ, एपीआई, साइबर पुलिस थाना, नागपुर शहर
Created On :   15 Feb 2022 7:43 PM IST