अस्पतालों में न बेड न आक्सीजन, हेल्पलेस है हेल्पलाइन नंबर

Helpline number is no bed, no oxygen in hospitals
अस्पतालों में न बेड न आक्सीजन, हेल्पलेस है हेल्पलाइन नंबर
अस्पतालों में न बेड न आक्सीजन, हेल्पलेस है हेल्पलाइन नंबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में न बेड मिल रहे हैं न ऑक्सीजन। मरीजों की मदद के लिए मनपा और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो हेल्पलेस साबित हो रहे हैं।   हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने पर मदद के बदले सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। कई हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी नहीं उठाते हैं। कई लोगों ने बताया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर कोई मदद नहीं मिली। ऐसी स्थिति में आखिर मरीज कहां जाए यह सवाल खड़ा हो गया है। 

 रेमडेसिविर के लिए कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया
पार्वतीनगर निवासी रमेश मेश्राम ने बताया कि हमारे मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है। हमने मनपा के हेल्पलाइन नंबर 0712-2567021 पर कॉल किया, लेकिन  किसी ने भी फोन नहीं उठाया। ‘प्लीज टेक्स्ट मी’ का मैसेज आने पर टेक्स्ट मैसेज किया, लेकिन उसके बाद कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। सुबह से शाम हो गई, लेकिन मदद नहीं मिली। मरीज को इंजेक्शन की आवश्यकता है। अब इंजेक्शन की कहां से व्यवस्था करें, समझ ही नहीं आ रहा है। 

‘बेड की स्थिति नहीं पता, एक हजार   से ज्यादा मरीज हंै प्रतीक्षा में’ 
जरीपटका निवासी जगदीश पाठक ने बताया कि उसने सुबह केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा जारी किए उत्तर नागपुर के हेल्पलाइन नंबर 7620993229 पर फोन किया। ऑपरेटर से पूछा कि मरीज को बेड की आवश्यकता है, किस हॉस्पिटल में बेड मिल पाएगा। ऑपरेटर ने कहा कि बेड की पोजीशन तो नहीं पता, लेकिन 1000 से ज्यादा वेटिंग है। हालत बहुत खराब है। समझ नहीं आ रहा है क्या करें। 

Created On :   16 April 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story