मसाले के पैकेट  में मिला गांजा, घर में छिपा रखा था माल

Hemp found in a packet of spices, goods were hidden in the house
मसाले के पैकेट  में मिला गांजा, घर में छिपा रखा था माल
मसाले के पैकेट  में मिला गांजा, घर में छिपा रखा था माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मानकापुर में गांजा विक्रेता के घर पुलिस ने छापा मारकर मसाले के पैकेट में गांजा जब्त किया। आरोपी ने गांजा दिवान के भीतर छिपा रखा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांजा विक्रेता इमरान खान (34), शीला नगर निवासी है। पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर बंधु नगर स्थित आरोपी के फ्लैट नं.-202 में छापा मारा। तलाशी में दिवान में सुरुचि नामक गरम मसाले के पैकेटों में गांजा छिपा रखा था। पुलिस ने 2 किलाे 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत 27 हजार रुपए बताई जा रही है। मानकापुर पुलिस ने प्रकरण किया है।

Created On :   12 May 2021 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story