- Home
- /
- नागपुर में गांजा तस्करी : 5 आरोपी...
नागपुर में गांजा तस्करी : 5 आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में तीन अलग-अलग गांजा तस्करी की घटनाओं में पुलिस ने 3 किलो 439 ग्राम गंजा जब्त किया और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पांचपावली पुलिस ने दो गांजा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम मो. इमरान उर्फ इम्मा मो. याकूब (25), टेका नई बस्ती और शेख अनीस उर्फ डम्प शेख यूनुस (35), महेंद्रनगर निवासी है। दोनों आरोपियों से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। तहसील पुलिस ने एक तवेरा से 2100 रु. का गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दो आरोपी भागने में सफल हो गए। इसी प्रकार ग्रामीण अपराध शाखा ने गुप्त जानकारी के आधार पर लंबे हनुमान परिसर जगनाड़े चौक, रामटेक में नाकाबंदी कर एक्टिवा में गांजा लेकर भंडारा से रामटेक आ रहे दो आरोपियों को धरदबोचा।
दो गांजा विक्रेता को पुलिस ने पकड़ा : पांचपावली पुलिस ने दो गांजा विक्रेता मो. इमरान उर्फ इम्मा मो. याकूब (25), टेका नई बस्ती और शेख अनीस उर्फ डम्प शेख युनूस (35), महेंद्रनगर निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। गांजे की कीमत करीब 12 हजार रुपए है। पुलिस के अनुसार पांचपावली थाने के गश्तीदल ने गश्त के दौरान सिद्धार्थ नगर, जयभीम पार्क में संदेह के आधार पर मो. इमरान उर्फ इम्मा मो. याकूब को पकड़ा। तलाशी में आरोपी से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
फरार आरोपी को बाद में दबोचा
आरोपी शेख अनीस फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने इस आरोपी को भी दबोच लिया। दोनों आरोपियों पर पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस. मोले, उप-निरीक्षक प्रमोद खंडार, हवलदार नंदकिशोर वालदे, छगन शिंगणे, नायब सिपाही सुनील ठाकुर, संजय मिश्रा, सिपाही रोशन फुकट, संजय बरेले ने कार्रवाई में सहयोग किया।
तवेरा में गांजा पीकर बैठा था आरोपी
तहसील पुलिस ने एक तवेरा से 2100 रुपए का गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए युवक का नाम समीर खान रहमान खान (26), भालदारपुरा निवासी है। आरोपी तवेरा के भीतर गांजा पी रहा था। 210 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 24 जून को शाम करीब 6.30 बजे तहसील पुलिस को गश्त दौरान टिमकी में श्री मोबाइल शॉपी के सामने मेन रोड पर एक तवेरा वाहन (एम.एच.-41-सी.-1081) खडी दिखाई देने पर पुलिस दल उस ओर बढ़ा, तो उसमें से दो लोग उतरकर फरार हो गए। कार में बैठे समीर नामक युवक से पूछताछ का प्रयास किया, तो वह गांजा पीकर मस्त था। पुलिस उससे ज्यादा कुछ नहीं उगलवा सकी। पुलिस ने समीर के खिलाफ कार्रवाई की। गांजा व तवेरा सहित 2 लाख 82 हजार रुपए का माल जब्त किया। तहसील के थानेदार जयेश एम. भांडारकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
भंडारा से रामटेक माल लेकर आ रहे थे
स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त जानकारी के आधार पर लंबे हनुमान परिसर जगनाड़े चौक, रामटेक में नाकाबंदी कर दोपहिया वाहन एक्टिवा में गांजा लेकर भंडारा से रामटेक आ रहे दो आरोपियों को धरदबोचा।
2 किलो 19 ग्राम गांजा बरामद
आरोपी मनीष शंकरलाल चंद्रोल (30), बम्हणी (बंजार), जिला मंडला और इकबाल रमजान शेख (35), नैनपुर, जिला मंडला, मध्य प्रदेश निवासी है। सूचना मिलने पर अपराध शाखा के गशती दल ने रामटेक की पूर्वी सीमा पर स्थित जगनाड़े चौक परिसर में पंचों के साथ नाकाबंदी की। 23 जून को दोपहर बाद एक्टिवा मोपेड (एम.एच.-36-ए.एच.-4595) को रोका और तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 19 ग्राम गांजा पाया गया।
कुल 85 हजार रुपए का माल जब्त
पुलिस ने मामला दर्ज कर 20 हजार रुपए का गांजा और 65 हजार रुपए की एक्टिवा गााड़ी, इस प्रकार कुल 85 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20, 22 एनडीपीएस के अनुसार सहधारा 3(1)/181, 130/177 मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, पुलिस हवलदार नाना राऊत, पुलिस नायक दिनेश आधापुरे, राजेंद्र रेवतकर, सत्यशील कोसरे, विपुन गायधने, रोहन डाखोरे, अमोल वाघ, चालक अमोल कुथे, आशुतोष आदि ने की।
Created On :   25 Jun 2021 1:09 PM IST