यहां पर सब शांति, शांति है, जिले के दस ऐसे गांव, जहां नहीं होते हैं विवाद, आपस में ही सुलझ जाते हैं मामले

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मध्य प्रदेश यहां पर सब शांति, शांति है, जिले के दस ऐसे गांव, जहां नहीं होते हैं विवाद, आपस में ही सुलझ जाते हैं मामले

डिजिटल डेस्क, सिवनी। आजकल के समय में छोटे से छोटे विवाद पर थाना कचहरी पहुंच जाना आम बात है। ऐसे समय में भी जिले के दस ऐसे गांव हैं जो विवाद से परे हैं। इन गांवों में बीते दो वर्षों से किसी तरह के विवाद सामने नहीं आए हैं। इन दस गांवों को विवाद विहीन गांव घोषित किए जाने का निवेदन किया गया है।

केवलारी के सर्वाधिक गांव

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने जिले के ऐसे 10 गांंवों को चिन्हित किया है जिनमें पिछले दो साल से कोई विवाद नहीं हुआ है। सचिव विकास शर्मा ने केवलारी के कुल सात ग्राम कंजई, बबरिया, बिछुआ, सेमरटोला, जाम, पीपरदौन तथा दामी झोलाबंजर, थाना बरघाट के अंतर्गत एक ग्राम गुरजई एवं थाना कुरई में दो ग्राम फतेपुर एवं बावनथड़ी को विवाद विहीन गांवों के रूप में चिन्हित किया है। एसडीओपी बरघाट एवं केवलारी से जानकारी मंगाए जाने पर इन अधिकारियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी में यह जानकारी दी है कि केवलारी के कुल सात ग्राम, बरघाट के अंतर्गत एक एवं थाना कुरई में 02 ग्राम ऐसे गांंव हैं जिनमें पिछले दो सालों से कोई विवाद नहीं है। विकास शर्मा ने इन 10 गांंवों को विवाद विहीन ग्राम घोषित कराने के लिए मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर को पत्र लिखकर निवेदन किया है। विकास शर्मा ने सिवनी के अन्य ग्रामों से ऐसी अपेक्षा की है कि वे भी इन 10 विवाद विहीन ग्रामों का अनुसरण करें।  
 

Created On :   25 Dec 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story