गृह विभाग के अधिकारियों का दावा, मानसिक तनाव के चलते हर्षल ने की आत्महत्या

Hersheel Rawat suicide case in Ministry of Maharashtra
गृह विभाग के अधिकारियों का दावा, मानसिक तनाव के चलते हर्षल ने की आत्महत्या
गृह विभाग के अधिकारियों का दावा, मानसिक तनाव के चलते हर्षल ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सजायाफ्ता हर्षल रावते के मंत्रालय की पांचवी मंजिल से कूद कर जान देने के बाद प्रदेश सरकार अब हरकत में आ गई है। शुक्रवार को सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था की त्रुटियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय की मुख्य इमारत के त्रिमूर्ति प्रांगण के सर्कल और इमारत के निर्माण कार्य की जगहों पर सुरक्षा जाली लगाई जाएगी। इसके साथ ही मंत्रालय की विस्तारित इमारत की खुली खिड़कियों में लोहे के ग्रिल लगाए जाएंगे।

रावते ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की
दूसरी ओर गृह विभाग के अधिकारियों का दावा है कि रावते ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की है। अधिकारियों के मुताबिक रावते अपनी उम्र कैद की सजा को कम करने या फिर पैरोल को बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्रालय में नहीं आया था। रावते मंत्रालय में मुख्य रूप से किस काम के लिए आया था इसकी जांच अभी शुरू है। मंत्रालय की मुख्य इमारत कि दूसरी मंजिल पर गृह विभाग का कार्यालय है। गृह विभाग में कैदियों से संबंधित डेस्क के दोनों अधिकारी सरकारी काम के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। ऐसे में रावते ने गृह विभाग और विधि व न्याय विभाग के किन अधिकारियों से मुलाकात की। इस बात की पुलिस जांच कर रही है।

सरकार की कोई भूमिका नहीं
गृह विभाग का कहना है कि रावते को अदालत ने सजा दी है तो उसमें सरकार कैसे हस्तक्षेप कर सकती है। औरंगाबाद के पैठण की खुली जेल से पैरोल पर छूटे रावते ने गुरुवार को मंत्रालय में कूद कर जान दे दी थी। इस घटना के बाद मंत्रालय की हर मंजिल पर अब पुलिस तैनात की गई है।

धरने पर बैठे सेवानिवृत्त शिक्षक
इधर, रावते की घटना के एक दिन बाद ही शुक्रवार को लातूर के सेवानिवृत्त शिक्षक गंगाधर पाटील मंत्रालय में राज्य के शिक्षा सचिव नंदकुमार के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे नजर आए। पाटील का आरोप है कि उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 12 साल से पेंशन नहीं मिल पाया है। पाटील ने कहा कि यदि सरकार ने मुझे न्याय नहीं दिया और मैंने कोई आत्मघाती कदम उठाया तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदारी होगी।

Created On :   9 Feb 2018 11:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story