आतंकी धमकी के बाद अमरावती जिले में पुलिस का हाई अलर्ट 

High alert of police in Amravati district after terror threat
आतंकी धमकी के बाद अमरावती जिले में पुलिस का हाई अलर्ट 
तगड़ा बंदोबस्त आतंकी धमकी के बाद अमरावती जिले में पुलिस का हाई अलर्ट 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। देश के साथ ही जिले में 15 अगस्त को आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अमरावती में जोरों शोरों से शुरू हैं। इसी दौरान आतंकी संगठन ने दिल्ली में बम धमाकों की धमकी दी है। धमकी में आतंकी संगठन ने उदयपुर के साथ अमरावती (कोल्हे हत्याकांड) का भी जिक्र किया है। इस कारण अमरावती में आतंकी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह विभाग की ओर से अमरावती के जिला पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है। जिससे पुलिस प्रशासन सतर्क है।

भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो होने के उपलक्ष्य में 2022 के स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। अमरावती समेत देशभर में 13 अगस्त से अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी। 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम होंगे। इसलिए यही तीन दिन हाई अलर्ट रहेगा। पुलिस का तीन दिनों तक बंदोबस्त लगाया जाएगा। शहर के 10 थाने तथा ग्रामीण के 34 थाना क्षेत्र में पुलिस 24 घंटे सतर्क रहेगी। बंदोबस्त को लेकर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त की सहायता भी ली जाएगी। वरिष्ठों को देनी होगी पल-पल की खबर : बंदोबस्त के नियोजन को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। मामले में विशेष पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त तथा पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक एक ग्रुप में होंगे।  जिन्हें संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को अपडेट देनी होगी। वहीं अपडेट जिलाधीश व संभागीय आयुक्त को दी जाएगी। पश्चात संबंधित बंदोबस्त की जानकारी वरिष्ठ स्तर पर दी जाएगी। ताकि होनेवाली गतिविधि पर सभी की नजर रहेगी। बंदोबस्त में सभी आला अधिकारी तैनात रहंेगे। 

इन सार्वजनिक स्थलों की होगी कड़ी जांच
संवेदनशील हालात के चलते कानून और सुव्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस हर मामलों में बारीकी से नजर रखेगी। तीन दिवसीय अमृत महोत्सव को लेकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी उड़ानपुल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, क्रीड़ा संकुल, शाालाएं, धार्मिक स्थल, सिनेमागृह, मॉल सहित भीड़ वाली जगहों की जांच करनी होगी। जिसके लिए विशेष तौर पर श्वान पथक, बीडीएस दल, ईटीसी और गोपनीय विभाग समेत विशेष शाखा विभाग व क्यूआरटी के अधिकारी, कर्मचारी जांच में जुट गए हैं। 

बड़े नेताओं के साथ महत्वपूर्ण स्थल भी टार्गेट पर
13 नवंबर 2021 को हुई हिंसा के बाद अमरावती सुर्खियांे पर था। लेकिन नुपूर शर्मा के समर्थन पर उमेश कोल्हे की हत्या के चलते फिर हिट लिस्ट पर पहंुच चुका है। विशेष तौर से इन दोनों ही समुदाय के कुछ नेता व पदाधिकारी तभी से चर्चाओं में रहे हं। जहां हाल ही में सांसद राणा को भी सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है। तो दूसरी ओर कुछ नेताओं के आपत्तिजनक टिपणी और आरोप को लेकर भी मुश्किलों को नकारा नहीं  जा सकता। इसलिए बड़े नेताओं पर और अहम जगह पर पुलिस की विशेष पैनी नजर होगी। 
 

Created On :   5 Aug 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story