- Home
- /
- श्वान के विवाद में दो पड़ोसियों को...
श्वान के विवाद में दो पड़ोसियों को लगाने पड़ रहे हाईकोर्ट के चक्कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में हाल ही में एक अनोखा मामला पहुंचा। दो पड़ोसियों के बीच पालतू श्वान को लेकर विवाद इतना बढ़ा गया कि उन्हें पुलिस थाने से लेकर अदालत के चक्कर काटने पड़े। मामला शहर के मानकापुर का है। यहां के शिवाजी कांप्लेक्स में गुरकिरण कौर (42) और निकिता मेश्राम (40) रहती हैं। गुरकिरण कौर के पास पालतू श्वान है। निकिता का आरोप था कि उनकी पड़ोसी श्वान को ठीक से नहीं संभालतीं। इसी कारण श्वान ने निकिता को काट लिया। यह बात पुलिस तक पहुंची।
निकिता ने 4 दिसंबर को गुरकिरण के खिलाफ मानकापुर थाने में एफआईआर करा दी। निचली अदालत में प्रकरण का ट्रायल शुरू होने ही जा रहा था कि पड़ोसियों के बीच-बचाव के बाद दोनों में सुलह हो गई। नियमानुसार ऐसे मामलों में हाईकोर्ट से ही एफआईआर खारिज की जा सकती है। ऐसे में दोनों पक्षों ने हाईकोर्ट में संयुक्त याचिका दायर करके कोर्ट से गुजारिश की। हाईकोर्ट को बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है। श्वान के मालिक से प्रकरण में शपथपत्र लिया गया है कि अब किसी तरह की गलती नहीं होगी। इसके बाद हाईकोर्ट ने एफआईआर खारिज की।
Created On :   2 Jan 2021 3:59 PM IST