- Home
- /
- अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हाईकोर्ट...
अर्णब गोस्वामी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य भाई जगताप ने एक टीवी चैनल के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में श्री गोस्वामी पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। विधायक जगताप व मुंबई युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूरज ठाकुर की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि श्री गोस्वामी ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान पालघर में संतो की हत्या की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया है। जबकि राज्य सरकार व पुलिस ने पालघर की घटना का किसी सांप्रदाय विशेष से संबंध होने से इंकार किया है।
याचिका में दावा किया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर श्री गोस्वामी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पूर्वाग्रह से ग्रसित है। इसलिए जब तक संपादक गोस्वामी पर लगे आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक गोस्वामी को अपने चैनल पर कार्यक्रम करने अथवा किसी चैनल से बात करने पर रोक लगाई जाए। गौरतलब है कि गोस्वामी के खिलाफ पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। जिन्हें रद्द करने के लिए गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने गोस्वामी को अंतरिम राहत के रुप में तीन सप्ताह तक उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है।
Created On :   24 April 2020 6:31 PM IST