- Home
- /
- पहली बार हाईकोर्ट की कार्यवाही का...
पहली बार हाईकोर्ट की कार्यवाही का हुआ सीधा प्रसारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के मद्देनजर बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को पहली बार वीडयो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण हुआ। यह प्रसारण जूम एप के माध्यम से किया गया। दोपहर 12 बजे न्यायमूर्ति गौतम पटेल के सामने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई शुरू हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान नौ मामलों की सुनवाई की गई। अदालत में उस समय वकील, सरकारी अधिकारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। यह पहला मौका है जब अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के अलावा केरला हाईकोर्ट में इसी तरह से सुनवाई हो रही है।
गांजा पीने के आरोप में कालेज से निकाली गई छात्रों को हाईकोर्ट ने दी राहत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कक्षा में गांजा पीने के आरोप में कॉलेज से निकाली गई एल एल बी प्रथम वर्ष की एक छात्रा को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने छात्रा को कॉलेज की ओर से ली जाने वाली आंतरिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है। पिछले दिनों छात्रा को कक्षा में अन्य छात्रों के साथ गांजा पीते देखने के बाद इस छात्रा सहित 17 विद्यार्थियों को कॉलेज से निकाल दिया था। कॉलेज के इस निर्णय के खिलाफ छात्रा ने अधिवक्ता मनोरमा मोहंती के मार्फत कोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरुवार को न्यायमूर्ति गौतम पटेल के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए याचिका पर सुनवाई हुई।
इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कॉलेज ने मेरे मुवक्किल के खिलाफ किस आधार पर कार्रवाई की है उसको लेकर कोई सबूत नहीं दिया है। इसके साथ ही उनके पक्ष को भी नहीं सुना गया है। इस मामले मे नियमों का पालन नहीं किया गया है। वहीं कॉलेज के वकील ने कहा कि उसके पास याचिकाकर्ता की करतूत को लेकर तस्वीरे है। जो सोशल मीडिया से ली गई थी। मामलों से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि फिलहाल हम याचिका से जुडे उचित व अनुचित तथा नियमों पर विचार नहीं कर रहे हैं। नियमित रुप से कोर्ट शुरू होने के बाद याचिका पर सुनवाई की जाएगी। फिलहाल हम याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत प्रदान करते हैं।
Created On :   9 April 2020 9:44 PM IST