विधायक राणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

High Court rejects MLA Ranas bail plea
विधायक राणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
अमरावती विधायक राणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर राजापेठ अंडरबायपास पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया था। पश्चात राजापेठ पुलिस ने विधायक रवि राणा सहित दर्जनों कर्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। किंतु विधायक रवि राणा को जमानत दी गई थी। अमरावती पुलिस द्वारा विधायक राणा को दी गई जमानत रद्द करने हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दाखल की थी। जिस पर सोमवार को उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए दाखिल की गई जमानत याचिका को खारिज किया है। इस मामले में 7 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि 14 से अधिक आरोपियों को मामले दर्ज किए गए थे। इस घटना से शहर में काफी हड़कंप भी मचा था। 
 

Created On :   30 Aug 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story