व्यंकटरमण की याचिका पर शापोरजी-पालन जी कंपनी से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

High Court responds to Shaporji-Palan ji company on petition of Vyankatraman
व्यंकटरमण की याचिका पर शापोरजी-पालन जी कंपनी से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
व्यंकटरमण की याचिका पर शापोरजी-पालन जी कंपनी से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने शापोरजी पालनजी कंपनी से टाटा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी  आर.व्यंकटरमण की ओर से दायर याचिका पर जवाब मांगा है। व्यंकटरमण ने याचिका में  निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ शुरु की गई कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। व्यंकटरमण के खिलाफ शापोरजी पालनजी कंपनी लिमिटेड ने मैजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि व्यंकटरमण ने कंपनी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला बयान दिया। 

इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 11 अक्टूबर को व्यंकटरमण को नोटिस जारी की थी। जिसके खिलाफ व्यंकटरमण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में व्यंकटरमण ने मांग की गई है कि मैजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ शुरु की गई कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। शुक्रवार को न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर के सामने व्यंकटरमण की याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान न्यायमूर्ति ने शपोरजी पालनजी कंपनी  को 17 दिसंबर तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।

Created On :   7 Dec 2018 1:24 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story