हाईकोर्ट ने सरकार से दस सप्ताह में मांगा जवाब

High court sought response from the government in ten weeks
हाईकोर्ट ने सरकार से दस सप्ताह में मांगा जवाब
आईएफएस शिवकुमार ने दायर की याचिका  हाईकोर्ट ने सरकार से दस सप्ताह में मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अमरावती जिले के हरसाल की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चौहान आत्महत्या प्रकरण में आरोपी आईएफएस अधिकारी विनोद शिवकुमार ने नागपुर खंडपीठ में याचिका कर निचली अदालत में दायर चार्जशीट को खारिज करने की मांग की है। इस इस याचिका पर सुनवाई के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने 10 सप्ताह में जवाब मांगा है। 

दीपाली चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। 26 मार्च 2021 को धारणी पुलिस ने मृतका दीपाली के सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी विनोद शिवकुमार और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ जांच कर निचली अदालत में 21 मई 2021 को चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में धारा 306 समेत अन्य धाराओं में दोनों अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट को खारिज करने की गुहार आरोपी विनोद शिवकुमार ने हाईकोर्ट से की है। याचिकाकर्ता का पक्ष अधि. अब्दुल सुभान ने रखा।
 

Created On :   11 Jan 2022 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story