नागपुर में फिर तेज तपन, तापमान लगातार बढ़ रहा

High intensity in Nagpur again, temperature rising continuously
नागपुर में फिर तेज तपन, तापमान लगातार बढ़ रहा
नागपुर में फिर तेज तपन, तापमान लगातार बढ़ रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में पिछले दिनों से लगातार बनी हुई बादलों छांव रविवार को पूरी तरह छंट गई। दिन भर तेज धूप रही। एक बार फिर उमस की जगह तेज तपन का अहसास हुआ। आगे भी इसी तरह मौसम गर्म होने की संभावना हैं। 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है,  जिसमें तापमान 43-44 डिग्री तक जाने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान भी बढ़ा 
जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक होने के कारण तपन का अहसास अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिन हफ्ते तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। 4-5 दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव होगा और बादल डटेंगे। 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है जो कि 3 जून तक चलेगा। जानकारों के अनुसार,  रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के कारण 3 जून के बाद भी धूप की तपन तेज रहेगी। नौतपा के चलते हर बार अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचता है। हालांकि गत वर्ष अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री तक रहा था।

 

Created On :   24 May 2021 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story