हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का मामला : बदनामी के डर से पीड़ित महिलाओं ने साधी चुप्पी, पुलिस कर रही पूछताछ

High profile blackmailing case of katni district in Madhya pradesh
हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का मामला : बदनामी के डर से पीड़ित महिलाओं ने साधी चुप्पी, पुलिस कर रही पूछताछ
हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का मामला : बदनामी के डर से पीड़ित महिलाओं ने साधी चुप्पी, पुलिस कर रही पूछताछ

डिजिटल डेस्क कटनी। शहर के बड़े घरों की ब्लैकमेलिंग की शिकार महिलाओं ने बदनामी के डर से चुप्पी साध ली है। माधवनगर पुलिस ने गोपनीय तरीके से आधा दर्जन महिलाओं से पूछताछ की है। जिसमें एक कालगर्ल के माध्यम से धमकाकर पैसा ऐठने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने कालगर्ल के अलावा एक अन्य महिला की पहचान कर ली है। वहीं, दूसरी ओर आशीष कोटवानी ने अफसरों को पत्र भेजकर माधवनगर पुलिस पर दस लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक माधवनगर करिन लाइन निवासी आशीष कोटवानी पुत्र कुमार कोटवानी के खिलाफ कुछ महिलाओं ने ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस से की है। माधवनगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आशीष और उसके भाई को थाने ले आई। आशीष पेशाब करने के बहाने थाने से फरार हो गया। पुलिस ने  आशीष के पास से दो लैपटाप, तीन मोबाइल और दो पेनड्राइव जप्त किया है। लैपटाप और मोबाइल की जांच में कई महिलाओं से पैसा ऐठने का मामला सामनेआया है। पेनड्राइव की जांच अभी चल रही है। पुलिस के मुताबिक असली राज पेनड्राइव में सुरक्षित डाटा से खुलेगा। आशीष अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस ने की पूछताछ
ब्लैकमेल करने और पैसा वसूलने के मामले में पुलिस ने करीब आठ महिलाओं से पूछताछ की है। पुलिस महिलाओं के बयान दर्ज कर उनके नाम-पते गोपनीय रख रही है। सूत्रों का कहना है कि आशीष ने करीब पांच दर्जन महिलाओं को अपनी महिला साथियों से मिलकर करोड़ों रुपए की वसूली की है। माधवनगर पुलिस का कहना है कि आशीष के साथ एक कालगर्ल और सहयोगी महिला की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आशीष ने लगाएं पुलिस पर आरोप
वहीं, दूसरी ओर आशीष कोटवानी ने उच्च अफसरों को पत्र भेजकर माधवनगर पुलिस पर दस लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। गौरतलब हो कि पूर्व में शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी के साथ फरार होने का मामला सुर्खियों में रहा। कोटवानी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित अन्य लोगों को पत्र के माध्यम से सूचना देकर मामले की जांच कराएं जाने की मांग की है।  
इनका कहना है
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीडि़त महिलाओं से गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है। पैसे मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है।
-मंजीत संह, टीआई, माधवनगर

 

Created On :   9 Feb 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story