रिंगणाबोड़ी में तेज रफ्तार कार पलटी, चालक बाल-बाल बचा

High speed car overturned in Ringnabodi, driver narrowly escaped
रिंगणाबोड़ी में तेज रफ्तार कार पलटी, चालक बाल-बाल बचा
नागपुर के रिंगणाबोड़ी में तेज रफ्तार कार पलटी, चालक बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती से नागपुर जा रही तेज रफ्तार कार रिंगणाबोड़ी क्षेत्र में डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर नागपुर-कोंढाली  लेन पर  पलट गई। घटना में चालक बाल-बाल बच गया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होगई।

सोलार कंपनी के पास हुई अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार कोंढाली-नागपुर मार्ग पर रिंगनाबोड़ी क्षेत्र  में सोलार कंपनी  के गेट पास कोंढाली से 10 किमी दूर तेज रफ्तार कार (एम.एच.-37-वी-6063) डिवाइडर से टकराने के बाद उछली और नागपुर-कोंढाली लेन पर पलट गई। हादसे के दौरान कोई राहगीर अथवा वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस दुर्घटना  में  कार चालक नरेंद्र रामचंद्र करवटे (40), निवासी   अमरावती घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार  चंद्रकांत काले तत्काल हेकां सुनील बंसोड़, नायक गौरव मोकड़े के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाधित  यातायात को सुचारु किया और घायल  चालक को  प्रथमोपचार  के  लिए  कोंढाली  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया। वाहन  चालक  के खिलाफ  पुलिस ने मामला  दर्ज  किया है। 
 

Created On :   4 Sept 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story